Homeराज्यो से ,
आज मुरैना में पीएम नरेन्‍द्र मोदी की चुनावी सभा, चार लोकसभा क्षेत्र से लोग पहुंचेंगे -ऐसी होगी यातायात व्यबस्था

 मुरैना । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मुरैना आ रहे हैं। वीआइपी रोड स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाली चुनावी सभा को मोदी संबोधित करेंगे। इस सभा में मुरैना के अलावा ग्वालियर, भिंड, दतिया, गुना -शिवपुरी  और श्योपुर जिले तक से हजारों लोग आएंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा एवं सभा में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए मुरैना पुलिस ने आज गुरुवार को शहर में वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जिले के अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के मार्ग डायवर्ट कर दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी किए गए निर्देशों के तहत गुरुवार को शहर में ट्रक, बस, ट्रैक्टर-ट्राली, मिनी लोडिंग के अलावा सभी प्रकार के लोडिंग प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। एमएस रोड पर सुबह 7 से अपरान्ह 4 बजे तक ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।

इसके अलावा एसएएफ पेट्रोल पंप से वीआइपी रोड होते हुए संग्रहालय तक, पुराना बस स्टैण्ड ने नाला नंबर एक होते हुए पोस्टमार्टम हाउस चौराहा तक और जेल रोड से जिम चौराहा संजय कालोनी तक आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। सभा स्थल तक पैदल जाने वाले लोगों के लिए संग्रहालय से कोतवाली रोड तय किया गया है, वीआइपी के वाहन पुराना बस स्टैंड, राधिका पैलेस चौराहा  के  रास्ते से जाएंगे। पीएम के आवगमन से चार दिन पहले से एसपीजी ने मुरैना में मोर्चा संभाला हुआ है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम इतने सख्त हैं, कि वीआइपी रोड पर लोगों के आवागन को बुधवार से ही बंद कर दिया गया है। वीआईपी रोड से संजय कालोनी, आमपुरा क्षेत्र, वनखंडी रोड सहित दर्जनों कालोनी-मोहल्लों के रास्ते जुड़े हैं। ऐसे हर रास्ते को बेरीकेट्स लगाकर बुधवार से ही बंद कर दिया गया है। वीआईपी रोड के दोनों किनारों पर हैलीपेड से लेकर सभा स्थल तक बेरीकेट्स की दीवार खड़ी कर दी गई है, इस कारण सड़क किनारे की दुकानें दो दिन से बंद हैं। वीआइपी रोड के मकानों की छतों पर हथियारंबद पुलिस जवान तैनात हैं, जो सड़क से लेकर आसमान तक पर नजर रखे हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जाने वाले लोगों के लिए भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा गया है, कि सभा स्थल पर माचिस, पानी की बोतल, बैग, किसी भी प्रकार की धारदार बस्तु, ज्वलनीश पदार्थ या आपत्तिजनक सामग्री नहीं ले जा सकते।

 

सभा में आने वाले हर व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर जांच से गुजरना होगा। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए हैलीपेड से सभा स्थल तक के आसपास के तीन किलोमीटर क्षेत्र को नो प्लाईजोन घोषित किया गया है। जब तक पीएम शहर में रहेंगे तब तक इस तीन किलोमीटर के एरिया में ड्रोन उड़ाना भी आपराधिक कृत्य माना जाएगा।

अंबाह, पोरसा, दिमनी की तरफ से आगरा-धौलपुर की ओर जाने वाली बस व चार पहिया वाहन को मुड़ियाखेड़ा बायपास से लालौर फाटक अंबाह बायपास होते आगरा-धौलपुर हाईवे पर निकाला जाएगा।

अंबाह, पोरसा, दिमनी से ग्वालियर की ओर जाने वाली बस व अन्य सवारी वाहन जो इमलिया तिराहा से नंदेपुरा, शिकारपुर फाटक होते हुए नेशनल हाईवे 552 पर छौंदा टोल के पास निकाला जाएगा।

 

सबलगढ़, जौरा, कैलारस, बानमोर व ग्वालियर की तरफ से सभा के लिए आने वाले दोपहिया, चार पहिया वाहन बैरियर के पास मेला मैदान में पार्क करवाए जाएंगे।

वीआईपी लोगों की वाहन पार्किंग जीवाजीगंज टाउन हाल, ज्ञानेश्वरी माता मंदिर रोड पर रखी गई है, वीआईपी को भी यहां से पैदल ही सभा स्थल तक जाना होगा।

 

ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा राजनीतिक दल के पदाधिकरी, मीडियाकर्मियों के वाहनों की पार्किंग 5वीं वाहिनी के सुपर बाजार के पीछे मैदान में रहेगी।

 

 

 

 

Share This News :