Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
मौसम ने ली करवट, हिमाचल में भारी बर्फबारी, दिल्ली में मौसम हुआ सर्द

कई दिनों के बाद आज समूचे उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई तो राजधानी दिल्ली में बारिश ने मौसम सर्द कर दिया। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई।

हिमाचल के शिमला, धर्मशाला सहित कई जगहों पर भारी बर्फबारी हुई है। इसके चलते शिमला, कुफरी, नरकंडा, मशोब्रा में रास्ते बंद हो गए हैं। कई इलाकों में बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है। वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी बर्फबारी हुई और लोग इसका लुत्फ उठाते देखे गए।

वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है। मसूरी के सबसे उंचाई वाले स्थान लालटिब्बा में देर रात को आसमान से बर्फ के सफेद फूल जमकर बरसे। लाल टिब्बा पहुंचे सैलानियों ने रात को ही बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि बर्फ जमीन पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई।. मसूरी में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। शहर में सीजन की पहली बर्फबारी होने से सैलानी भी बेहद खुश नजर आए।

Share This News :