Homeराज्यो से ,
भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी को मिला महिलाओं का साथ, घर-घर बता रहीं कांग्रेस के वादे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लोकसभा सीट में जहां भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर माहौल बनाया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भी जोर-शोर के साथ प्रचार प्रसार में लगे हैं। अब उनको महिला कांग्रेस का भी सहयोग मिल गया है। महिलाएं घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए वादों को बता रही हैं। महिला कांग्रेस की टीम मतदाताओं द्वार-द्वार कांग्रेस की नीतियों की जानकारी दे रही हैं।भोपाल संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महिलाओं की टीम ने गुरुवार को दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क साधा और उनके निवास पर पहुंचकर महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से निजात दिलाने कांग्रेस को वोट देने की अपील की।गुरुवार को मतदाताओं के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा रोज दी जा रही गारंटियों को चुनावी लॉलीपॉप बताया है। श्रीवास्तव ने कहा कि डबल इंजन की यह सरकार लोगों की धार्मिक भावनाओं का सहारा लेकर भ्रम में मतदाताओं को डालकर सत्ता पर काबिज हुए हैं और यह आम चुनाव जहां एक ओर महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से राहत दिलाने वाला हो सकता है तो वहीं खतरे में पड़े संविधान को भी आपके एक वोट से बचाया जा सकता है। श्रीवास्तव ने कहा कि 20 वर्ष में जितने भी इस संसदीय क्षेत्र में सांसद हुए सभी की कार्य प्रणाली और निष्क्रियता के चलते भोपाल क्षेत्र का चंहुमुखी विकास थम सा गया है। 

अरुण श्रीवास्तव ने भोपाल क्षेत्र के बैरसिया इलाके में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर अपना सदन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और कई इलाकों में कमरा बैठकें ली। ग्रामीण इलाकों में अरुण श्रीवास्तव का मतदाताओं ने स्वागत अभिनंदन किया। 
 
 
 
 
 
 

Share This News :