Homeदेश विदेश ,slider news,
बीजेपी की बैठक में आज चुनावी जीत का 'मंत्र' देंगे मोदी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जीत का मंत्र दे सकते हैं। पहले दिन बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक को मोदी सरकार के फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया। पार्टी ने ये ऐलान किया है कि चुनाव में वह मोदी सरकार की उपलब्धियां लेकर मैदान में उतरेगी।

शुक्रवार को भारत माता की जय के नारे के साथ बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आगाज हुआ। सबसे पहले मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी ने दीप जलाया और फिर पीएम मोदी ने फिर बैठक की औपचारिक शुरुआत करने से पहले वंदे मातरम भी गाया गया।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के दो दिन बाद बीजेपी की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत में ही नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले को मोदी सरकार की तरफ से लिए गया ऐतिहासिक फैसला करार दिया गया। अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी से काले धन पर कड़ा प्रहार हुआ और सारे जाली नोट खत्म हो गए। ड्रग्स का कारोबार प्रभावित हुआ और नक्सलियों की भी कमर टूट गई। नोटबंदी से आतंकियों को समर्थन देने वालों का पर्दाफाश हो गया। भ्रष्टाचार पर सबसे बड़ा प्रहार हुआ। इससे देश के विकास में मदद मिलेगी।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नोटबंदी को सरकार की बड़ी कामयाबी बताया गया। साथ ही अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर जनता सरकार के साथ है। नोटबंदी के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में निकाय चुनाव में बीजेपी का कामयाबी का हवाला देकर इसे सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर बताया।

नोटबंदी के साथ साथ सर्जिकल स्ट्राइक को भी ऐतिहासिक फैसला करार देते हुए अमित शाह ने कहा कि सरकार अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। अगर दुश्मन ने भारत की सीमा में हमला करने की तो इस तरह का जवाब भविष्य में भी दिया जाएगा।

पार्टी अध्यक्ष के तेवर से तय है कि बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को भी चुनावों में जमकर भुनाएगी। शनिवार को भी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी रहेगी, जिसमें आर्थिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। आर्थिक प्रस्ताव में किसानों और कृषि को लेकर सरकार की नीतियां और फायदे गिनवाए जाएंगे। मगर सबकी नजरें रहेंगी पीएम मोदी के समापन भाषण पर, देखना है कि पांच राज्यों में होने वाले चुनावों पर पीएम पार्टी के लोगों को क्या मूल मंत्र देते हैं।

Share This News :