Homeराज्यो से ,slider news,
जीतू पटवारी बोले- लोकतंत्र की हत्या कर रही है बीजेपी, डरा धमकाकर नामांकन कराया वापस

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के सात मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। मतदान के पहले सोमवार को इंदौर के काग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, जिसके बाद पीसीसी चीफ आग बाबुले हो गए और बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि एक साल पुराना केस को लेकर उसे डराया और धमकाया गया और उसका फॉर्म वापस ले लिया गया।दरअसल, जीतू पटवारी सोमवार को शिवपुरी पहुंचे थे। यहां करैरा में सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। करैरा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित किया। जीतू पटवारी ने एमपी के सियासी रण में इंदौर में हुए खेला को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। करैरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की। साथ ही इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने को लेकर भी जीतू पटवारी खासे नाराज नजर आए।पीपीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि हमारा एक कांग्रेस का प्रत्याशी जिसने इंदौर से फॉर्म भरा और इंदौर से फॉर्म भरने के बाद वह चुनाव मैदान में था। उसके ऊपर एक साल पुराना 307 धारा का केस दर्ज था। उसे डराया और धमकाया गया, उसका फॉर्म वापस ले लिया गया।पीपीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि हमारा एक कांग्रेस का प्रत्याशी जिसने इंदौर से फॉर्म भरा और इंदौर से फॉर्म भरने के बाद वह चुनाव मैदान में था। उसके ऊपर एक साल पुराना 307 धारा का केस दर्ज था। उसे डराया और धमकाया गया, उसका फॉर्म वापस ले लिया गया।

पटवारी ने कहा कि भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने कहा कि संविधान बदलने के लिए भाजपा को 400 सीटें चाहिए। राजस्थान के नागौर से भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने भी कहा है कि संविधान को बदलने के लिए हमें दोनों सदनों में भारी बहुमत की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने भी कहा कि संविधान में संशोधन या दोबारा लिखने के लिए हमें दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने भी इसी तरह की बात कही। बात साफ है कि आज आरक्षण खतरे में है, जनता इस पर विचार करे।

 

 
 
 
 
 
 
 
 

Share This News :