Homeराज्यो से ,
रिटायर्ड डीएसपी की पत्नी से जेवर सुधारने के नाम पर ठगी, ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल के अवधपुरी पुलिस ने एक रिटायर्ड डीएसपी की रिपोर्ट पर ज्वैलर्स के लिए खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। डीएसपी की पत्नी ने करीब 9 साल पहले मोहल्ले में ज्वैलर्स की दुकान चलाने वाले व्यवसायी को तीन लाख रुपये कीमत के जेवरात सुधारने के लिए दिए थे। कुछ दिनों बाद ज्वैलर्स अपनी दुकान बाद कर छत्तीसगढ़ भाग गया था। पहले तो वह सोना अथवा रुपये वापस करने का आश्वासन देता रहा, लेकिन जब नहीं दिया तो मामले की शिकायत पुलिस से की गई।

पुलिस के मुताबिक नरेंद्र कुमार नाहर रिटायर्ड डीएसपी हैं और सुरभी एवेन्यू अवधपुरी में रहते हैं। सौम्या विहार अवधपुरी में रहने वाला जयंत सोनी समन्वय नगर में ज्वैलर्स की दुकान चलाता था। मोहल्ले में दुकान चलाने के कारण दोनों एक-दूसरे को जानते थे। मार्च 2015 में नरेंद्र कुमार की पत्नी वंदना नाहर ने अपनी सोने की अंगूठी और सोने का मंगलसूत्र उसे सुधारने के लिए दिया था। उस वक्त जयंत ने बीस दिनों को भीतर दोनों सामान वापस करने के बात कही थी। करीब पंद्रह दिन बाद वंदना ने अपनी चाची के जेवरात उसे सुधारने के लिए दिए तो जयंत ने बताया कि सारे जेवरात वह एक साथ ही सुधारकर वापस कर देगा। समय पूरा होने के बाद नाहर दंपति ने जेवरात लौटाने का बोला तो वह उन्हें टालता रहा। कुछ दिनों बाद पता चला कि जयंत सोनी दुकान बंद कर और मकान बेचकर कोरिया छत्तीसगढ़ चला गया है। नाहर ने उससे संपर्क कर पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसने तीन बार पांच-पांच हजार रुपये और एक बार पंद्रह हजार रुपये उन्हें ऑनलाइन भेज दिए। उसके बाद उसने रुपये भेजना बंद कर दिया। काफी प्रयास करने के बाद भी जब जेवरात और रुपये नहीं मिले तो नाहर ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों से शिकायत की, जिसके बाद अवधपुरी पुलिस ने आरोपी जयंत सोनी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी 38 ग्राम से ज्यादा सोना हड़पकर गायब हुआ था, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये बताई गई है।
 
 
 
 
 
 

Share This News :