Homeअपना शहर ,
तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, 30 फीट घिसटी और दीवार में जा घुसी, दो की मौत

 ग्वालियर। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार और नशे ने एक बार फिर दो घरों के चिराग बुझा दिए। हंसी-खुशी चार दोस्त बर्थ-डे पार्टी मनाने के लिए शिवपुरी लिंक रोड स्थित रिसार्ट पर गए थे। पार्टी मनाकर देर रात कार से घर लौट रहे थे। करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में कार शिवपुरी लिंक रोड से विक्की फैक्ट्री चौराहे पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर पहले बिजली के खंभे से टकराई, फिर पलटकर करीब 30 फीट तक घिसटती हुई सड़क के दूसरी तरफ बने मैरिज गार्डन की दीवार में जा घुसी।खतरनाक हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। मरने वालों में पीएचई के सहायक यंत्री शिशिर श्रीवास्तव का इकलौता बेटा वारिद और भारतीय सेना की महिला अफसर का भाई ऋषभ सिंह जाट शामिल हैं।

गोला का मंदिर इलाके में स्थित भाऊ साहब पोतनीस इंक्लेव में रहने वाले पीएचई के सहायक इंजीनियर शिशिर श्रीवास्तव का बेटा वारिद श्रीवास्तव अपने दोस्त ऋषभ सिंह जाट पुत्र भगवान सिंह जाट निवासी रेसकोर्स रोड और मोहित चौहान व जय यादव के साथ रात को निकला था। मोहित का जन्मदिन था, जन्मदिन की पार्टी मनाने शिशिर की कार एमपी07 सीजी 5070 लेकर वारिद गया था।

चारों शिवपुरी लिंक रोड स्थित रिसार्ट पहुंचे। यहां पार्टी की, जिसके बाद देर रात यह लोग लौट रहे थे। आधा घंटे में घर लौटकर आने की कहकर गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। रात करीब दो बजे यह लोग शिवपुरी लिंक रोड से विक्की फैक्ट्री चौराहे की तरफ आ रहे थे। तेज रफ्तार कार को मोहित मोड़ पर झांसी रोड की तरफ नहीं मोड़ सका, जिसके बाद पहले कार सड़क पर स्थित खंभे से टकराई फिर घुम गई और घिसटती हुई सड़क के दूसरी ओर बनी दीवार में जा घुसी।

ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट और पीछे बैठे वारिद व ऋषभ की मौत हो गई। आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने गाड़ी रोकी। पास ही में झांसी रोड थाने की एफआरवी भी खड़ी थी। सभी कार सवारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां ऋषभ और वारिद को मृत घोषित कर दिया गया। इनके स्वजनों को सूचना दी गई। सोमवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।

ड्राइविंग सीट के एयरबैग तो खुल गए, लेकिन वारिद और ऋषभ की तरफ के एयरबैग नहीं खुल सके। मोहित और उसके पीछे बैठा जय बच गए। यह भी घायल हुए हैं। अगर दूसरी तरफ के भी एयरबैग खुल जाते तो शायद दोनों की जान बच जाती।

 

 

 

 

Share This News :