Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

मध्य प्रदेश में तीन चरणों का मतदान हो चुका है। चौथा चरण अंतिम है। इस दौरान आठ सीटों पर मतदान होना है। अब सभी नेताओं का फोकस इन सीटों पर हो गया है। भाजपा की ओर से बुधवार को सीएम मोहन यादव ने मंदसौर जिले के गरोठ और सुवासरा में सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।सीएम यादव ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में सोनिया गांधी ने पीछे से सरकार चलाई। राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सरकारें चलाईं, लेकिन गरीबी दूर नहीं कर पाए। ये बाबू साहब कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे। 

सीएम ने कहा कि जो गरीबों का अपमान करे, ऐसे लोगों को सरकार में नहीं रहना चाहिए। एक कलेक्टर साहब ने एक ड्राइवर की औकात पूछी तो हमने उनको घर भेज दिया। उन्होंने कहा कि खुले में मांस मटन नहीं बिकने देंगे। यह निर्णय लागू कराया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इमरती देवी के विवादित टिप्पणी को लेकर डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस की ये गलत दृष्टि है। इसको जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक कोई कानून को मानता नहीं, सब घमंडी लोग हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी, तो कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने कहा था कि मैं 1 रुपये भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं। आज नरेंद्र मोदी जी की सरकार है। किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं तो 6 हजार रुपये किसानों तक पहुंच रहे हैं। 
 
 
 

Share This News :