Homeदेश विदेश ,
उरी हमले पर सेना ने कहा- सही वक्त, सही जगह पर देंगे जवाब

उरी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जोरदार मांग के बीच सेना ने कह दिया है कि वह अपने हिसाब से किसी समय और स्थान पर जवाब देने का अपना अधिकार सुरक्षित रखती है। हमले के मद्देनजर कई उच्चस्तरीय बैठकों में विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें उरी आतंकी हमले से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी दी। इससे पहले प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ मंत्रियों एवं शीर्ष अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। हमले में मृतक संख्या बढ़कर 18 हो गई है। बुरी तरह घायल हो गये सिपाही विकास जनार्दन को सेना के अस्पताल लाया गया था। उनकी एक दिन बाद मृत्यु हो गई।
सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर और आंतरिक क्षेत्र दोनों ही जगह आतंकी स्थिति से निपटते समय अत्यधिक संयम बरता है। हालांकि आवश्यकता पड़ने पर हम इस तरह की हिंसात्मक और आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिये पूरी क्षमता रखते हैं। हम इस तरह की किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का सही समय और स्थान पर जवाब देने का अपना अधिकार सुरक्षित रखते हैं।
मारे गये आतंकवादियों के पास से चार एके-47 राइफलें, चार अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, 39 अंडर बैरल ग्रेनेड लान्चर ग्रेनेड, पांच हैंड ग्रेनेड, दो रेडियो सेट, दो जीपीएस, दो मैप शीट्स, दो मैट्रिक्स शीट, एक मोबाइल फोन और भारी मात्रा में खाने का सामान तथा दवाओं के पैकेट बरामद हुए हैं। इन सभी पर पाकिस्तानी मार्किंग हैं।

Share This News :