Homeखेल ,slider news,
आखिरी बार कप्तान के रूप में टीम इंडिया को लीड करेंगे धोनी, खास होगा ये मैच...!

यूं तो महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के सभी फॉर्मेट की कप्तानी अब छोड़ दी है। लेकिन एक आखिरी मैच में माही फिर कप्तान के रूप में फील्ड पर उतरने वाले हैं। धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले अभ्यास मैच में खेलेंगे और भारत ए टीम में बतौर कप्तान मौजूद रहेंगे। आईपीएल के अलावा, अंतिम बार टीम के खिलाड़ियों की सूची में उनके नाम के आगे ‘कप्तान’ लिखा होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी दो अभयास मैच खेलेंगी। पहला मैच मंगलवार 10 जनवरी को खेला जाना है। धोनी के बाद जिस खिलाड़ी पर नजरें होंगी, वो हैं वापसी करने वाले युवराज सिंह। युवराज की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली की टीम में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। वो अपनी शादी के कारण डेढ़ महीने से क्रिकेट से बाहर चल रहे थे जिससे उन्हें भी इस मैच से अहम अभ्यास मिलेगा।

वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं और इंग्लैंड में उनकी गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। इसके अलावा, शिखर धवन के लिए भी ये मैच अहम होगा जो अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण बाहर थे। उनका रणजी मैचों में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

लेकिन सभी के लिए आकषर्ण का केंद्र निश्चित रूप से झारखंड के सबसे बड़े खिलाड़ी माही होंगे। अभ्यास मैच में भावनात्मक मुकाबले कभी कभार ही होते हैं और धोनी भावनाएं नहीं दिखाते। लेकिन ये तब खास हो जाता है जब विराट कोहली धोनी के नाम का जिक्र करते हुए कह चुके हों कि धोनी के लिए उनके दिमाग में एक ही बात आती है और वो है ‘कप्तान’।

इसलिए ये मौका यादगार होगा जब धोनी इयोन मोर्गन की इंग्लैंड टीम के खिलाफ कुछ सीनियर टीम के खिलाड़ियों की अगुवाई करेंगे। इंग्लैंड की टीम छोटे प्रारूप में पिछले कुछ वर्षों में बेहतर रही है।

Share This News :