Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,
फॉर्म हाउस में 3 दिन तक कैद रहीं बच्चियां, भूख से तड़प-तड़प कर एक की मौत

दिल्ली के चन्द्र विहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां लापरवाही की वजह से एक फॉर्म हाऊस में 3 साल और 1 साल की दो मासूम बहनें कैद हो गईं। तीन दिन तक किसी को बच्चियों के कैद होने की खबर भी नहीं हुई जिससे 1 साल की बच्ची की भूख से तड़प-तड़प कर मौत हो गई जबकि उसकी 3 साल की बहन मौत के मुंह तक पहुंच गई।
सोमवार शाम जब फॉर्म हाउस खुला तो इस घटना के बारे में लोगों को पता चला जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल दोनों बच्चियां 16 सितम्बर को खेलते हुए अचानक गायब हो गईं। माता पिता ने बच्चों को काफी ढूंढा लेकिन जब उन्हें कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस लगातार बच्चों को तलाश रही थी लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिली। सोमवार को दोपहर बाद इस फॉर्म हाउस को कोई देखने आया तो यहां का ताला खोला गया। अंदर का मंजर देखकर हर किसी को होश उड़ गए। अंदर 1 साल की बच्ची की मौत हो चुकी थी जबकि उसकी बड़ी बहन बेहोश पड़ी थी।
पुलिस के मुताबिक 16 सितंबर को ये बच्चियां खेलते खेलते यहां पहुंच गई थी। फॉर्म हाउस के केयरटेकर को इसका पता ही नहीं चला और उसने फॉर्म हाउस बंद कर ताला लगा दिया। इसके बाद सोमवार को जब फॉर्म हाउस खोला गया तो एक बच्ची का शव मिला। इस मामले में स्थानीय लोग केयरटेकर को जिम्मदार मान रहे है इसलिए उन्होंने केयरटेकर की भी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह इस शख्स को लोगों के चंगुल से बचाया।
अब इस मामले में किसकी लापरवाही है पुलिस इसकी जांच कर रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन मासूम बच्चों को लेकर माता-पिता को कितना सजग रहने की जरुरत है।

Share This News :