Homeखेल ,
मौजूदा भारतीय टीम लंबे समय तक टॉप पर रह सकती है: लक्ष्मण

महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम लंबे समय तक नंबर एक रैंकिंग स्थान पर बनी रह सकती है। यह उसके दबदबे भरे युग की शुरूआत होगी जो बीते समय में वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलियाई टीम के साथ हुआ करता था।
लंबा घरेलू सत्र न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के साथ ही शुरू हो जायेगा और भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक टीम बनने पर निगाह लगाए है। लक्ष्मण कप्तान विराट कोहली को ‘ट्रेंडसेटर’ मानते हैं और उन्हें लगता है कि नंबर एक रैंकिंग हासिल करना इस लंबी यात्रा की शुरूआत भर होगी।
लक्ष्मण ने साझीदार प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के साथ प्रोमोशनल कार्यक्रम के मौके पर पीटीआई से कहा कि यह भारतीय टीम के लिए बढ़िया मौका है क्योंकि टीम टेस्ट खेलने वाले तीन बेहतरीन देशों से भिड़ने जा रही है। इस भारतीय टीम में नंबर एक टीम बनने की कूव्वत है और टीम काफी लंबे समय तक टेस्ट खेलने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम बनी रह सकती है।
हैदराबादी खिलाड़ी ने इसके लिए कारण बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी अपने टेस्ट कैरियर में काफी युवा है और साथ ही वे विदेशी हालात में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। निजी अनुभव से कह रहा हूं कि जब आप विदेश में खेलते हो तो आप ऑलराउंड खिलाड़ी बन जाते हैं क्योंकि आपको अलग अलग तरह के विकेट, अलग मौसमी हालात, अलग अलग तरह की टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है जो अपनी सरजमीं पर बेहतरीन होते हैं।

Share This News :