Homeखेल ,
'कप्तान' धोनी की आखिरी पारीः एक ओवर में ठोके दो छक्के, 2 चौके

टीम इंडिया की हर वनडे-टी 20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ चुके महेंद्र सिंह धोनी पुराने रंग में लौट आए हैं. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भारत ए और इंग्लैंड इलेवन के बीच खेले जा रहे वॉर्म अप मैच में धोनी आखिरी ओवरों में कमाल की बैटिंग की. 68 रन पर नॉट आउट रहे. उन्होंने आखिरी ओवर में धमाकेदार बैटिंग करते हुए 23 रन बनाए. बता दें कि पहले से ही कहा जा रहा था कि धोनी कप्तानी छोड़ने के बाद अपने पुराने अंदाज में लौटेंगे. जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट में आए थे तो उस वक्त वे अपने फिनिशिंग के लिए जाने जाते थे.

ऐसा रहा धोनी का फिनिश
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में धोनी ने खुलकर बैटिंग की. उस ओवर में 6 4 4 2 6 1 बटोरे. धोनी 45 रन पर बैटिंग कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने छक्का मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की. धोनी ने अपनी इनिंग में 8 चार मारे. 2 छक्के मारे. इंडिया ए चार विकेट पर 304 रन बना चुकी है. इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए पहले दिन 61 रन बनाए.

युवराज सिंह ने भी लगाई फिफ्टी
करीब 3 साल बाद वनडे में शामिल युवराज सिंह ने भी इस मैच में कमाल की बैटिंग की. पहले दिन युवराज ने भी फिफ्टी मारी. युवराज ने अपनी फिफ्टी 40 बॉल में पूरी की.

धोनी का पैर छूने मैदान पर पहुंच गया एक फैन
धोनी इस मैच में आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से किसी भी फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं. सुबह टॉस भी उन्होंने किया. इसके बाद धोनी जब बैटिंग करने आए तो वहां दर्शक दीर्घा में बैठे प्रशंसकों ने तालियों के साथ स्वागत किया. बता दें कि स्टेडिम के दो स्टैंड पर दर्शकों को फ्री एंट्री दी गई है. हाल के दिनों में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि अभ्यास मैच में दस हजार से ज्यादा लोग मैच देखने पहुंचे हों. लोग धोनी-धोनी की नारेबाजी कर रहे थे. इस बीच, मैच में उस वक्त बाधा पड़ गई जब एक फैन धोनी का पैर छूने मैदान पर पहुंच गया। इसे सुरक्षा में सेंध के तौर पर भी देखा जा रहा है.

 

Share This News :