Homeराज्यो से ,slider news,
मुलायम या अखिलेश में से किसे मिलेगी 'साइकिल', चुनाव आयोग आज सुना सकता है फैसला

'साइकिल' की सवारी कौन करेगा मुलायम या अखिलेश? आज ये तय हो जाएगा। वहीं इस बात के भी आसार हैं कि 'साइकिल' किसी को ना मिले। चुनाव आयोग आज 'साइकिल' चुनाव चिह्न पर अपना फैसला सुना सकता है। इसी सिलसिले में मुलायम और अखिलेश गुट चुनाव आयोग के सामने आज पेश होंगे। दोनों गुटों को दोपहर 12 बजे आयोग के सामने पेश होना है।
सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग दोनों पक्षों से कहेगा कि वक्त कम है क्या समझौते का कोई तरीका है? नहीं तो चुनाव आयोग 'साइकिल' चुनाव चिह्न जब्त करेगा। दोनों पक्षों की सुनने के बाद तीनों चुनाव आयुक्त तय करेंगे कि क्या फैसला लिया जाए?
इस बीच ये भी खबर है कि अगर मुलायम और अखिलेश गुट में से किसी ने चुनाव चिह्न साइकिल से दावा वापस नहीं लिया तो ये चुनाव चिन्ह जब्त भी हो सकता है। एक तरफ जहां अखिलेश खेमे ने सपा के सांसदों, विधायकों और प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर वाले हलफनामे आयोग को सौंपे हैं वहीं दूसरे खेमे का दावा है कि पार्टी के संविधान के अनुसार मुलायम अब भी पार्टी के प्रमुख हैं। दोनों गुटों ने अपने-अपने तर्कों के साथ सपा के 'साइकिल' चुनाव चिह्न पर दावा किया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की थी।
अखिलेश गुट का तर्क है कि उनके पास पार्टी के ज्यादातर नेताओं का समर्थन है तो 'साइकिल' चुनाव चिह्न पर उनका हक है। अगर आज चुनाव आयोग का फैसला अखिलेश के पक्ष में नहीं आता है तो वह 'मोटर साइकिल' चुनाव चिह्न की मांग कर सकते हैं। अगर चुनाव आयोग का फैसला मुलायम के पक्ष में नहीं आता है तो साइकिल ना मिलने पर मुलायम लोकदल के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतर सकते हैं।
बता दें कि आयोग इस विवाद को 17 जनवरी के पहले सुलझाना चाहता है क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को होना है और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 17 जनवरी को होगी।

Share This News :