Homeखेल ,
करियर के 100वें टेस्ट में अमला की जोरदार बैटिंग, बनाए कई रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला के 100वें टेस्ट में शतक और जेपी डुमिनी (155 रन) के साथ तीसरे विकेट की भागीदारी की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 338 रन बनाकर शानदार शुरुआत की। अमला 124 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। जेपी डुमिनी ने 155 रन बनाकर शतक जड़ा और इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिये 292 रन की भागीदारी निभाई।

वर्ल्ड के 8वें क्रिकेटर

डुमिनी दिन के 89वें ओवर में दूसरी स्लिप में खड़े लाहिरू कुमारा को कैच देकर आउट हुए जिससे इस भागीदारी का अंत हुआ। अमला यह उपलब्धि हासिल करने वाले 8वें क्रिकेटर और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के बाद दूसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि वह अपनी पारी के दौरान शुरू में जूझते दिखे और इस भागीदारी में डुमिनी आक्रामक रहे। अमला को एक बार जीवनदान भी मिला जब वह पांच रन पर थे। सूरंगा लकमल की गेंद पर धनंजय डि सिल्वा ने गली में उनका कैच छोड़ दिया था। इन दोनों ने तब जिम्मेदारी संभाली जब दोनों सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक (10) और डीन एल्गर (27 रन) छह गेंद के अंदर 45 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।

26वीं सेंचुरी

अमला ने चाय से तुरंत पहले 11 टेस्ट मैचों में पहला अर्धशतक जमाकर लय हासिल की। उन्होंने इसके लिए 109 गेंद का सामना करते हुए सात चौके जड़े। लेकिन इसके बाद उन्हें अगले 50 रन बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा, जिसके लिये उन्होंने केवल 60 गेंद ली और इस तरह अपना 26वां टेस्ट शतक पूरा किया। डुमिनी ने अपना छठा टेस्ट शतक 140 गेंद का सामना कर पूरा किया जिसमें 14 चौके जड़े थे। श्रीलंका के लाहिरू कुमारा ने 79 रन देकर दो विकेट झटके जबकि एंजेलो मैथ्यूज को एक विकेट मिला।

Share This News :