Homeमनोरंजन ,खास खबरे,
फिल्म फेयर अवॉर्ड्स: आलिया बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखें पूरी लिस्ट

62वें जियो फिल्मफेयर अवार्ड्स (2017) का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई में हुए कार्यक्रम में आमिर खान ने बेस्ट एक्टर, जबकि आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया. शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया.

टॉप-4 अवार्ड्स में से तीन आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के नाम रहा. आलिया भट्ट को 'उड़ता पंजाब' और 'डियर जिंदगी' के लिए नॉमिनेट किया गया था. आलिया को श्रीदेवी और बोनी कपूर ने अवॉर्ड दिया.

आलिया ने अवार्ड समारोह में कहा कि ये अवार्ड उनके दिल से जुड़ा हुआ है. उन्होंने 'उड़ता पंजाब' में को-एक्टर रहे शाहिद कपूर को फिल्म की स्क्रिप्ट भेजने के लिए थैंक्स कहा.

अवॉर्ड की लिस्ट
बेस्ट एक्टर- आमिर खान, दंगल के लिए
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट, उड़ता पंजाब के लिए
बेस्ट फिल्म- दंगल
बेस्ट डायरेक्टर- नीतेश तिवारी, दंगल के लिए

फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म- नीरजा
फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर- शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब के लिए), मनोज वाजपेयी (अलीगढ़ के लिए)
फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस- सोनम कपूर, नीरजा के लिए
बेस्ट एक्टर इन ए शॉर्ट फिल्म- मनोज वाजपेयी, तांडव के लिए
बेस्ट शॉर्ट फिल्म पीपल्स च्वाइस- खामखा
बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन- चटनी

बेस्ट एक्ट्रेस इन शॉर्ट फिल्म- टिस्का चोपड़ा, 'चटनी' के लिए
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- अश्विनी तिवारी, 'नील बट्टे सन्नाटा' के लिए

बेस्ट डायलॉग- रितेश शाह, 'पिंक' के लिए
बेस्ट स्क्रीनप्ले- शकुन बत्रा और आएशा देवित्रे ढिल्लन को, 'कपूर एंड सन्स' के लिए

बेस्ट म्यूजिक अलबम- प्रितम को 'ऐ दिल है मुश्किल के लिए'
बेस्ट गीतकार- अमिताभ भट्टाचार्य को, 'ऐ दिल है मुश्किल' के गीत के लिए
बेस्ट गायक- अरिजित सिंह, 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए
बेस्ट गायिका- नेहा भसीन, जग घुमेया (सुल्तान)

फिल्म फेयर आरडी बर्मन अवार्ड फॉर न्यू म्यूजिक टैलेंट- अमित मिश्रा, बुलैया (ऐ दिल है मुश्किल) के लिए

 

Share This News :