Homeअपना शहर ,
एनसीसी का 10 दिवसीय सीएटीसी कैम्प शुरू

रिपब्लिक-डे के लिये चुनी जायेगी टीम, इंटरग्रुप फुटबॉल प्रतियोगिता भी होगी

तीस मारखाँ बटालियन की अगुआई में यहॉं एसएएफ रोड़ कम्पू स्थित एनसीसी अकादमी में आज से दस दिवसीय सीएटीसी कैम्प शुरू हुआ। कैम्प के दौरान इंटरग्रुप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की आधा दर्जन टीम हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता दिल्ली के लिये मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ एनसीसी कैडेट्स की टीम चयनित की जायेगी।

कैम्प कमाण्डेंट एवं कर्नल श्री जे के शर्मा ने बताया कि सीएटीसी के इस नौवें कैम्प में ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी व दतिया जिले के लगभग 400 एनसीसी कैंडेट्स शिरकत कर रहे हैं। शिविर का मुख्य मकसद दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी 2017 डी केट के लिये टीम का चयन करना भी है। एनसीसी अकादमी कम्पू परिसर में 20 सितम्बर से शुरू हुआ यह शिविर 29 सितम्बर तक चलेगा। शिविर के प्रथम दिन विभिन्न जिलों से आए कैडेट्स का पंजीयन कर उनका परिचय प्राप्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएटीसी कैम्प के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल हथियारों की ट्रेनिंग, फायरिंग, योग, स्वच्छता अभियान, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, सोशल अवेयरनेस आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। साथ ही रक्त एवं अंगदान, आत्म सुरक्षा, फायर फाइटिंग और डिजास्टर मैनेजमेंट से सबंधित प्रशिक्षण भी होगा।

Share This News :