Homeमनोरंजन ,
'दंगल' गर्ल जायरा के खिलाफ कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर

'दंगल' गर्ल जायरा वसीम का नाम एक बार फिर विवादों में आ गया है. कश्मीर में जायरा के खिलाफ कुछ युवकों ने विरोध प्रदर्शन किया है और उसके पोस्टर जलाए गए हैं. 16 साल की मासूम बच्ची जायरा के खिलाफ शहर में नारेबाजी की गई और प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन में कहा जायरा तुम हमारी आइडल नहीं हो, हमारी आइडल ईशा है.

गौरतलब है कि ईशा वही लड़की हैं, जो बुरहान बानी की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान पैलेटगन से घायल हुई थी. दरअसल ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब जायरा कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलने गई थी और मुख्यमंत्री ने जायरा को नई पीढ़ा का रोल मॉडल बताया था.

जायरा सोशल मीडिया पर कुछ अलगाववादियों के निशाने पर आ गईं, जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि मैं किसी के लिए आइडल नहीं हो, मैं एक आम लड़की हूं मुझे कोई अपना रोल मॉडल ना माने. हालांकि थोड़ी देर बाद ही जायरा ने ये पोस्ट डिलीट भी कर दिया था, लेकिन जायरा से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

Share This News :