Homeखेल ,
बैडमिंटन: चोट के बाद सायना की वापसी, मलेशिया मास्टर्स खिताब पर कब्जा

अपने कॅरियर की सबसे घातक चोट से उबरते हुए भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने पहला टाइटल अपने नाम किया. सायना ने मलेशिया मास्टर्स ग्रांप्री बैडमिंटन जीत लिया है. सायना ने फाइनल में थाइलैंड की पॉर्नपावी चोचुवोंग को हरा दिया.

सायना ने 18 साल की पॉर्नपावी को 22-20, 22-20 से हराया. दोनों खिलाड़ियों के बीच करीब 46 मिनट तक खेल चला. यह सायना का अबतक का 23वां खिताब है जबकि आॅस्ट्रेलियाई ओपेन के बाद पहला. दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सायना पिछले साल लगातार चोट से जूझ रही थीं. उनकी सर्जरी भी हुई थी. वह अपना आत्मविश्वास हासिल करने के लिए पिछले कई खेलों से खिताब की तलाश कर रही थीं.

ये दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहला मैच था और सायना बैकफुट पर ही नजर आ रही थीं. शुरुआत में ही पॉर्नपावी ने लगातार प्वाइंट्स हासिल कर लिये. इसके बाद उन्होंने अपना एडवांटेज बरकरार रखा और ब्रेक तक 11-5 प्वाइंट थे. इसके बाद सायना ने संघर्ष करते हुए किसी तरह प्वाइंट को बराबर किया और 19-19 पर लेकर आईं. इसके बाद पॉर्नपावी खुद दबाव में आ गईं और सायना को प्वाइंट दे बैठीं. और सायना ने पहला सेट 22-20 से जीत लिया. दोनों के बीच पहला सेट 20 मिनट तक चला.

 

Share This News :