Homeव्यापार ,प्रमुख खबरे,
10 रुपए का सिक्का सही, नहीं लेने पर आरबीआई ने दी चेतावनी

रिजर्स बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि 10 रुपए का सिक्का प्रचलन में है और जो भी इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। रिजर्व बैंक की यह प्रतिक्रिया सिक्के पर बैन को लेकर उड़ी रही अफवाहों के बीच आया है।
ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि दिल्ली और आसपास के इलाके में दुकानदार, कियोस्क मालिक और ऑटो रिक्शा ड्राइवर 10 रुपए के सिक्के को लौटाकर कस्टमर्स से इसके बदले नोट की मांग कर रहे हैं। ऐसा एक वॉट्सऐप मैसेज के बाद हुआ जिसमें सिक्के अवैध बताया गया था। इस मैसेज को कई बार शेयर किया जा चुका है।
आरबीआई ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। बैंक ने कहा कि हमने तो इसके बारे में सोचा तक नहीं है। आरबीआई प्रवक्ता अल्पना कीलावाला ने कहा कि लोगों को इन सिक्कों के इस्तेमाल पर असहज नहीं होना चाहिए। कुछ अफवाहें ऐसी भी उड़ी जिनमें दो डिजाइन के सिक्कों के बारे में कहा गया। कुछ दूसरी अफवाहों में कहा गया कि आरबीआई इन सिक्कों को धीरे धीरे हटा रही है और जो भी सर्कुलेशन में है वह नकली हैं।गोल्ड पॉलिश वाले सिक्कों पर भी कई तरह की चर्चाएं आम लोगों के बीच हो रही हैं। गाजियाबाद में दूध बेचने वाले एक दुकानदार को हमारे सामने एक शख्स ने 10 का सिक्का थमा दिया। ग्राहक चला गया लेकिन जब दुकानदार का ध्यान इसपर गया तो वह हैरान रह गया। दुकानदार ने कहा कि जरा सी चूक हुई और उसने नकली सिक्का थमा दिया। ऐसी ही घटनाएं फरीदाबाद, नोएडा, गुड़गांव, मेरठ में भी हो रही हैं जहां दुकानदार इन सिक्कों को लेने से साफ इनकार कर रहे हैं।
हाल ये है कि लोग सिक्कों को नोट से बदलने के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। जून में आरबीआई ने 10 रुपए का नया सिक्का जारी किया था। सिक्कों के चलन में आने के 6 साल बाद ऐसा किया गया। इन सिक्कों का टकसाल मुंबई, कोलकाता, नोएडा और हैदराबाद के सैफाबाद और चेरलापल्ली में किया जाता है।

Share This News :