Homeधर्म कर्म ,
ये बातें बताती हैं कि पितृ आपसे नाराज हैं...

पि‍तृ पक्ष, पितृों के तर्पण का महापर्व होता है और श्राद्ध संस्कार के दौरान किए गए दान-पुण्य से खुश होकर पूर्वज अपने बच्चों को सुख शांति का आशीर्वाद देते हैं. कई बार ऐसा होता है क‍ि घर में परेशानियों का डेरा बना ही रहता है और लाख पूजा-पाठ करने के बाद भी समस्याओं से छुटकारा नहीं मिल पाता.
इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं और पितृों का आपसे नाराज होना भी उसमें से एक कारण हो सकता है. अगर आपके पितृ आपसे नाराज होते हैं और आपका किया गया श्राद्धकर्म उन्हें मिलता है तो आपके घर में परेशानि‍यां सामने आती हैं.
आइए जानें, जब पि‍तृ आपसे नाराज होते हैं तो कैसी-कैसी परेशानियां आपके घर पर डेरा जमा लेती हैं...

1. पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए और उनका आवह्न करके उन्हें आमंत्र‍ित करना चाहिए. ऐसा न करने पर पितृ नाराज हो जाते हैं और इस कारण से घर में पैसों की तंगी जैसी परेशानियां आने लगती हैं.
2. पितृ पक्ष में रोजाना सुबह उठकर अपने पूर्वजों का तर्पण करने का विधान है. ऐसा करने से घर में खुशियां बनी रहती हैं.
3. अगर आप बच्चे की किलकारी सुनने के लिए तरस रहे हैं तो आपकी कुंडली में पितृ दोष का योग होना इसका कारण बन सकता है.
4. परिवार के लोगों के बीच आपसी कलह और पैसों की तंगी भी इसी ओर इशारा करते हैं.
5. बेवजह के कोर्ट-कचहरी के केस और मसले होना पितृ दोष की वजह से हो सकता है.
6. अगर आपकी बेटी के विवाह में देरी हो रही है और इसके पीछे का कारण आपको समझ में नहीं आ रहा है तो कुंडली में पितृ दोष की जांच करवानी चाहिए.
7. सबकुछ ठीक चल रहा है लेकिन अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता तो आपकी कुंडली में पितृ दोष का योग ऐसा कर सकता है.

Share This News :