Homeदेश विदेश ,slider news,
यूएस को पाक की दो टूक, नहीं बंद करेंगे न्यूक्लियर प्रोग्राम, अलापा कश्मीर राग

आतंकवाद पर चौतरफा घिरने के बावजूद पाकिस्तान ने कश्मीर का राग अलापना नहीं छोड़ा है। आज संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने यही राग अलापा और इसे पाकिस्तान का मिशन भी करार दिया। उन्होंने परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका की सलाह को भी नजरअंदाज कर दिया।
मलीहा लोधी ने कहा कि कश्मीर हमारे लिए अब मुद्दा नहीं बल्कि मिशन बन गया है। नवाज शरीफ के दौरे का यही एकमात्र एजेंडा है। उन्होंने परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका की नसीहत को भी सिरे से नकार दिया। बल्कि ये भी नसीहत दे डाली की भारत अपने कार्यक्रम रोके।
मलीहा ने परमाणु कार्यक्रम रोके जाने के अमेरिका की नसीहत पर कहा कि पाकिस्तान अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोक सकता। दुनिया को पहले भारत पर परमाणु कार्यक्रम रोकने का दबाव बनाना चाहिए। बता दें कि मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने शरीफ से न्यूक्लियर प्रोग्राम पर लगाम के लिए कहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोधी ने बुधवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दुनिया को परमाणु कार्यक्रम पर ये नसीहत दी और कश्मीर का राग भी अलापा। बता दें कि नवाज शरीफ 71वीं संयुक्त राष्ट्र आम सभा में आज यानि बुधवार रात को भाषण देंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वह कश्मीर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे।
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान यूएन के पांचों स्थायी देशों अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन और ब्रिटेन को पत्र भी लिख चुका है। लेकिन सिवाय चीन के किसी ने उसका समर्थन नहीं किया है। वहीं जर्मनी भी आतंकवाद के मुद्दे पर खुलकर भारत के साथ आ गया है। इसके अलावा रूस ने तो सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास भी रद्द कर दिया है।

Share This News :