Homeराज्यो से ,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
फेसबुक पर समर्थक ने पूछा- आप कितने साल के हो? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ये जवाब

पूर्व केंद्रीय राज्‍यमंत्री और कांग्रेस सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने शुक्रवार को एक घंटे के लिए फेसबुक पर अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनके एक समर्थक लक्ष्‍मण कोली ने उम्र को लेकर सवाल पूछ लिया कि, 'आप कितने साल के हो?'

सांसद सिंधिया ने इसका तपाक से रिप्‍लाई करते हुए लिखा- 'कितने साल का लगता हूं.' इसका रिप्‍लाई करते हुए समर्थक ने लिखा- 32 (साल). हालांकि,  à¤¸à¤¿à¤‚धिया ने अपनी उम्र नहीं बताई.

शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के एक घंटे तक फेसबुक पर ऑनलाइन रहने के दौरान साढ़े 15 हजार लाइक, 5  à¤¹à¤œà¤¾à¤° से ज्‍यादा कमेंट आए. जिनका सिंधिया ने हिंदी और अंग्रेजी भाषा में जवाब दिया.

कमेंट- सर, 2018 में चुनाव किन मुद्दों को लेकर क्‍या लड़ा जाएगा.

रिप्लाई- पॉजिटिव एजेंडा - रोज़गार, अधोसंरचना, किसान प्रगति, महिला उत्थान, मेरे प्रदेश के वासियो के लिए अच्छी शिक्षा/ स्वस्थ - एवं भाजपा की नाकामियों का विवरण.

कमेंट- आप मध्‍यप्रदेश का फुल चार्ज कब ले रहे हैं.

रिप्लाई- आज जैसे लोग हमारा समर्थन करते रहें. आप ही हमारी ताकत हैं.

कमेंट- आपका मार्गदर्शक कौन है ?

रिप्लाई- मेरे पिता.

कमेंट- शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज कब तक शुरू हो पाएगा ?

रिप्लाई- मप्र सरकार कहती है 2 साल, लेकिन मप्र की स्थिति बेहाल और भाजपा के नेता मालामाल.

कमेंट- आपको क्या लगता है किस तरह की व्यवस्था से कुपोषण पर अंकुश लगाया जा सकता है?

रिप्लाई- हर संकट का समाधान संभव है लेकिन सहमत एवं संकल्प की ज़रूरत होनी चाहिए. मैंने कई सुझाव दिए है इस बीमारी का समाधान टॉप डाउन नहीं बॉटम अप हो सकता है.

कमेंट- वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के लिये आपकी और से क्या रोड मेप तैयार किया जा रहा है हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को क्या निर्देश हैं.

रिप्लाई- नयी प्रेरणा, नई सोच युवाओ के लिए, महिलाओ के लिए और किसानों के लिए - प्रदेश के सभी वासियों के लिए. साढ़े सात करोड़ प्रदेश वासियों को नयी संभावनाएं देना. आम कार्यकर्ता पार्टी की नींव होती हो. उनके सुख दुःख में शामिल होकर उन्हें प्रोत्साहन देना मेरा धर्म है.

Share This News :