Homeदेश विदेश ,
बड़े खतरे के चलते कनाडा में 60 स्कूल और यूनिवर्सिटी खाली कराए गए

मांट्रियल। पूर्वी कनाडा में आज करीब 60 स्कूलों और विश्वविद्यालयों को अज्ञात संभावित खतरे की आशंका में खाली करवाया गया। संघीय पुलिस ने बताया कि प्रिंस एडवर्ड द्वीप में सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
बताया जा रहा कि नोवा स्कोशिया पुलिस को प्रांत के तीन विश्वविद्यालयों के परिसरों में बम विस्फोट की धमकी किसी अज्ञात सूत्र से मिली थी। इससे पहले कनाडा में कभी आतंकी दहशत भी नहीं थी।

Share This News :