Homeअपना शहर ,
शिक्षा प्रभारी ने ली बैठक, जानी स्कूलों की व्यवस्था

नगर निगम में शिक्षा समिति की प्रभारी सदस्य श्रीमती नीलिमा शिन्दे ने आज शिक्षा विभाग की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए। बैठक में समिति सदस्य श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री बाबूलाल चैरसिया, जिला समन्वयक अधिकारी शिक्षा श्री ओझा, नगर निगम की ओर से श्री विजय दीक्षित, श्री सुभाष गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य मौजूद रहे।
बाल भवन में आयोजित बैठक में शासकीय विद्यालयों में वृक्षारोपण एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में जानकारी चाही जिस पर संकुल प्रार्चायों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा वृक्षारोपण का कार्य विद्यालयों में कराया गया है तथा पौधों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। बैठक में निगम सीमा के अंतर्गत शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में आरटीई के तहत प्रवेश की जानकारी मांगने पर जिला समन्वयक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष कुल 1300 बच्चों के प्रवेश आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में कराए गए हैं। बैठक में शासकीय विद्यालयों में निर्माण कार्य एवं विद्यालयों आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को लेकर जानकारी प्राप्त की गई तथा इसके लिए एक निर्धारित प्रारुप में जानकारी मांगी गई, जिसे भरकर देने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रत्येक विद्यालय में बच्चों की प्रेरणा के लिए महापुरुषों की फोटो लगाने के निर्देश दिए गए। जिसमें बताया गया कि सभी विद्यालयों में महापुरुषों की फोटो लगाई गई हैं। इसके साथ ही बैठक में नगरीय शालेय खेल प्रतियोगिता को लेकर चर्चा की गई जिसमें संकुल प्रार्चायों को निर्देश दिए गए कि शासकीय विद्यालयों के बच्चों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए आगे बढाया जाए। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

Share This News :