Homeखेल ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
अब फ्रीलांस क्रिकेट खेलना चाहते हैं शाहिद अफरीदी

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने सोमवार को संकेत दिए कि उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म हो गया है। अब वह सिर्फ फ्रीलांस क्रिकेटर बनकर दुनिया भर की विभिन्न लीग में खेलने का आनंद उठाना चाहते हैं।

कराची विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में अफरीदी ने कहा कि मैं सभी तरह का क्रिकेट खेलना चाहता था और मैंने खेला भी। मगर, अब मैं सिर्फ लीग खेल में अपना ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और उसका आनंद लेना चाहता हूं।

तेजतर्रार आलराउंडर अफरीदी का राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं किया गया है। पिछले साल एशिया कप और वर्ल्ड टी-20 में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया था। मगर, निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।

हालांकि, इस बात को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अफरीदी को विदाई मैच खेलने का मौका देगा। सोमवार को क्रिकेटर ने स्वीकार किया कि वह संभवतः देश के लिए अपना आखिरी खेल खेल चुके हैं।

ऑलराउंडर क्रिकेटर फिलहाल अपने फाउंडेशन और चैरिटी (दान) के काम में व्यस्त हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को सभी तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान का कप्तान बनाया जाना है। उनका समर्थन करते हुए अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान को उनकी तरह के एक फाइटिंग कैप्टन की जरूरत है।

Share This News :