Homeअपना शहर ,
पड़ाव रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण

शेष कार्य के लिये रेलवे द्वारा टेण्डर जारी
स्वर्ण रेखा नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड़ का कॉन्सेप्ट प्लान तैयार
राजा मानसिंह तोमर की प्रतिमा से पड़ाव पुल के समानान्तर बनाए जा रहे रेलवे ओव्हरब्रिज का लगभग 90 प्रतिशत कार्य लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है, रेलवे पटरियों के ऊपर वाले शेष बचे कार्य के लिये रेलवे विभाग द्वारा टेण्डर जारी कर दिए गए हैं। रेलवे विभाग द्वारा यह काम 9 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही शहर में चार अन्य स्थानों पर 125 करोड़ रूपए की लागत से रेलवे ओव्हर ब्रिज बनाए जाने के प्रस्ताव राज्य शासन के माध्यम से केन्द्र को स्वीकृति हेतु भेजे जा चुके हैं। यह जानकारी कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग द्वारा आज कलेक्टर डॉ. संजय गोयल को समक्ष में प्रस्तुत की गई।
डॉ. गोयल ने कहा कि शहर के मुरार उपनगर से ग्वालियर लश्कर क्षेत्र को जोड़ने वाले इस महात्वाकांक्षी रेलवे ओव्हरब्रिज का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। इसके लिये कार्यपालन यंत्री श्री मोहर सिंह जादौन, रेलवे विभाग से सतत संपर्क में रहें और कार्य प्रगति की जानकारी उन्हें नियमित रूप से उपलब्ध कराएँ। इस ब्रिज के निर्माण के लिये 49 करोड़ 45 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से 15 करोड़ रूपए रेलवे विभाग को उनके हिस्से का काम पूरा करने के लिये दी जा चुकी है। इसके साथ ही शहर में चार प्रमुख स्थानों पर रेलवे ओव्हरब्रिज बनाए जाना प्रस्तावित है।
कार्यपालन यंत्री श्री जादौन ने बताया कि नाका चंद्रबदनी से न्यू कलेक्ट्रेट को जाने वाले मार्ग पर रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण के लिये 42.80 करोड़ रूपए, तानसेन रोड़ से सैनिक पेट्रोल पम्प रेसकोर्स रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण के लिये 35.81 करोड़ रूपए, यादव धर्मकांटे से शताब्दीपुरम को जोड़ने वाले मार्ग पर रेलवे ओव्हरब्रिज के लिये 20.43 करोड़ रूपए तथा ट्रिपल आईटीएम से मलगढ़ा-भदरौली रोड़ को जोड़ने के लिये रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण के लिये 23 करोड़ 70 लाख रूपए के प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजे गए थे। राज्य सरकार द्वारा इन प्रस्तावों को केन्द्रीय सड़क निधि में सम्मिलित कराने के लिये केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर भारत सरकार को भेजे जा चुके हैं। इन परियोजनाओं की स्वीकृति के लिये केन्द्रीय मंत्री द्वारा भारत सरकार स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वर्ण रेखा नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड़ का कॉन्सेप्ट प्लान तैयार
शहर विकास के भविष्य की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्वर्ण रेखा नदी के ऊपर 6 लेन एलिवेटेड रोड़ बनाए जाने का कॉन्सेप्ट प्लान भी तैयार कराया गया है। इस प्लान के विषय में तैयार की गई ड्रॉइंग कार्यपालन यंत्री श्री जादौन ने कलेक्टर डॉ. संजय गोयल के समक्ष प्रस्तुत की। इस एलिवेटेड रोड़ के प्लान के अंतर्गत भविष्य में मेट्रो की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उसके बनाए जाने को भी सम्मिलित किया गया है। श्री जादौन ने बताया कि फूलबाग गुरूद्वारे से लेकर बाड़े के समीप तक प्रस्तावित लगभग 12 किलोमीटर क्षेत्र में इसका निर्माण कराया जा सकता है। इस पर आने वाला संभावित व्यय लगभग 60 करोड़ रूपए प्रति किलोमीटर होगा।
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने कहा कि ग्वालियर शहर को स्मार्ट सिटी परियोजना में सम्मिलित होने के बाद भविष्य की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए यह प्रोजेक्ट पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण पर होने वाले व्यय को दो या तीन चरणों में बांटकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जोड़ा जा सकता है।

Share This News :