Homeव्यापार ,
Nestle ने 550 टन मैगी के स्टॉक को नष्ट करने के लिए SC से मांगी अनुमति

नेस्ले इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट से मैगी नूडल्स के 550 टन स्टॉक को नष्ट करने की अनुमति मांगी है। कंपनी ने कहा है कि इस स्टॉक की अवधी पूरी हो गई है। मैगी के इस भंडार को बाजार से वापस लिया गया था। कंपनी ने कहा है कि देशभर में जिन 39 स्थानों पर ये स्टॉक रखा गया है वहां स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो सकती है।
वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने याचिका का उल्लेख किया। उसके बाद न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति सी नागप्पन की पीठ ने याचिका की कल सुनवाई पर सहमति दी। साल्वे ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) कंपनी की याचिका के विरोध में नहीं है। साल्वे ने कहा कि एफएसएसएआई और कंपनी दोनों में उस स्टॉक को नष्ट करने की सहमति है जिसकी समय सीमा पूरी हो गई है।
कंपनी ने कहा कि नूडल्स को बाजार से वापस लेने की घोषणा और इस पर प्रतिबंध के 5 जून, 2015 के आदेश के बाद नेस्ले इंडिया ने मैगी नूडल्स का स्टॉक वापस लिया है। एक सितंबर, 2015 तक उसने करीब 38,000 टन मैगी नूडल्स को नष्ट किया है।
कंपनी ने कहा कि 490 टन के स्टॉक को नष्ट किया जाना है और बाजार से साठ टन का स्टॉक वापस मिला है। इस तरह देशभर में 39 जगहों पर रखे गए 550 टन के स्टॉक को नष्ट करने की जरूरत है।

Share This News :