Homeमनोरंजन ,खास खबरे,
'पहले फिल्मों में 'सती सावित्री' होती थी, लेकिन अब ट्रेंड बदला'

05 फरवरी 2017,

दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी का कहना है कि हिंदी फिल्मों में अभिनेत्रियों का चित्रण बदल गया है, जो सपष्ट नजर आता है. यह बदलाव सकारात्मक है.

 à¤¯à¤¹ पूछे जाने पर कि सिनेमा ने किस तरह बदलाव लाने में योगदान दिया है, शबाना ने कहा , 'मुझे लगता है कि अब बहुत अंतर आ गया है. पहले की फिल्मों में अभिनेत्री को 'सती सावित्री' की तरह सीधी-सादी आदर्श नारी के रूप में दिखाया जाता था. यह चित्रण अब पूरी तरह से बदल गया है.'

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 66 वर्षीया अभिनेत्री ने विद्या बालन और आलिया भट्ट की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, 'यदि आप आज की लड़कियों को देखें.. जैसा कि विद्या बालन अभिनीत कई फिल्मों से जाहिर हुआ है या जैसा कि युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट तो पाएंगे कि बदलाव हो रहा है. लेकिन निश्चित तौर भी अब भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है.'

शबाना लैक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2017 में एनजीओ क्रांति द्वारा पेश शो को समर्थन देने पहुंची थीं. इस शो में रेड लाइट एरिया से सुरक्षित बचाई गई महिलाओं की बेटियों ने रैंप वॉक किया.

Share This News :