Homeखेल ,slider news,
सहवाग ने खोला राज, कुंबले को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से रोकने की थी ना'पाक' साजिश

'किस्मत के आगे सभी साजिश फेल...' यह ट्वीट करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने 18 साल पुरानी वो सुनहरी यादें ताजा कर दी, जब दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के सभी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.

वीरेंद्र सहवाग ने वसीम अकरम के हवाले से अपने टि्वटर पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है.

उस मैच में पाकिस्तान की आखिरी जोड़ी (वसीम अकरम और वकार युनूस) क्रीज पर मौजूद थी. कुंबले की झोली में पाकिस्तान के 9 विकेट आ चुके थे और वे 'परफेक्ट टेन' से महज एक कदम दूर थे. ऐसे में अकरम के पास वकार आए और बोले- रन आउट के बारे में तुम्हारा क्या विचार है?

अकरम ने युनूस से कहा, 'यदि उसकी (कुंबले) किस्मत में 10 विकेट लेना लिखा है तो तुम उसे रोक नहीं सकते. लेकिन मैं तुम्हें यकीन दिलाता हूं कि मैं अपना विकेट आसानी से नहीं दूंगा. वैसे यह संयोग देखिए कि कुंबले ने आखिरी विकेट मेरा (अकरम) ही लिया.'

1999 में कोटला स्टेडियम में खेले गए उस टेस्ट मैच में कुंबले ने 74 रन लेकर 10 विकेट झटके थे. क्रिकेट इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले कुंबले दूसरे बॉलर थे. इससे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने यह कामयाबी हासिल की थी.

इस खास दिन को याद करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'किस्मत के आगे सभी साजिश फेल. वसीम भाई आपने बहुत अच्छा किया. कोटला में अनिल भाई ने उस दिन को यादगार बना डाला था.'

हरभजन सिंह ने लिखा है, 'टीम इंडिया के लिए अनिल कुंबले अब तक के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं.'

अनिल कुंबले ने भी उस दिन को याद करते हुए ट्वीट किया है, 'उस दिन की यादें ताजा करने के लिए सभी को तहेदिल से शुक्रिया. यह मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पलों में से एक था.'

Share This News :