Homeखेल ,
सचिन तेंदुलकर और धोनी के रिटायरमेंट पर संदीप पाटिल ने किया चौंकाने वाला खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व सिलेक्टर संदीप पाटिल ने सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक मराठी चैनल से कहा है कि अगर सचिन तेंदुलकर 2012 में वनडे से संन्यास नहीं लेते तो उन्हें टीम से बाहर किए जाने की तैयारी थी। बता दें कि सचिन ने 23 दिसंबर 2012 को वनडे से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने करियर में 463 वनडे खेले जिसमें 18426 रन बनाए, जिसमें 49 शतक शामिल हैं।


रिटायरमेंट नहीं लेना चाहते थे सचिन
पाटिल ने चैनल को बताया कि हम 12 दिसंबर, 2012 को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के दौरान सचिन से मिले थे। हमने सचिन से भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा था। सचिन ने कहा कि वे अभी रिटायरमेंट नहीं लेना चाहते हैं। दूसरी ओर सिलेक्शन कमेटी सचिन को बाहर करना चाहती थी और इस बारे में बोर्ड को भी सूचित कर दिया था।
सचिन ने बदला फैसला
पाटिल ने कहा कि अगली बैठक सचिन ने बताया कि वह वनडे से संन्यास लेने वाले हैं। यदि सचिन यह निर्णय नहीं लेते तो निश्चित ही हम उन्हें टीम से बाहर कर देते। सचिन टेस्ट पर अपना ध्यान अधिक लगाना चाहते थे। उन्होंने मुझे और संजय जगदाले को फोन किया। उसके बाद यह तय हुआ कि वह वनडे से संन्यास लेंगे।
धोनी ने चौंकाया
पाटिल ने धोनी के टेस्ट से संन्यास की खबर को भी चौंकाने वाला बताया। धोनी ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उस वक्त विराट और धोनी के बीच मतभेद की भी खबरें आ रही थीं।

Share This News :