Homeराज्यो से ,slider news,
गुजरात में हुई बंपर भर्ती, ऑफर हुए एक लाख जॉब्स

गुजरात के 12 केंद्रों में राज्य सरकार द्वारा आयोजित हफ्ते भर लंबे रोजगार मेलों में 142970 आवेदकों में से 109520 उम्मीदवारों को नौकरियों की पेशकश की गई। मुख्य सचिव जेएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि कुल 2184 रोजगार प्रदातों ने मेलों में हिस्सा लिया। रोजगार प्रदाताओं में भारतीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल थीं। ये मेले 12 केंद्रों में आयोजित किए गए थे जिनके दायरे में 33 जिले आए।

उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के जरिए राज्य में आए निवेश के बाद जिन रोजगार अवसरों का सृजन हुआ, उन्हें युवाओं तक पहुंचाने के लिए 11 से 17 फरवरी के बीच 12 केंद्रों में रोजगार मेलों को आयोजन किया गया। सिंह ने कहा कि मेलों में करीब 2184 रोजगार प्रदाताओं ने हिस्सा लिया और 142970 आवेदकों में से 109520 उम्मीदवारों को नौकरियों की पेशकश की गई।

जिन केंद्रों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया, उनमें राजकोट, भावनगर, भरूच, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, गोधरा, जामनगर, मोरबी, वापी, मेहसाना और गांधीधाम शामिल हैं।

 
 
 

Share This News :