Homeराज्यो से ,
वोटिंग से पहले अपर्णा यादव ने शराब और पैसे बांटे: रीता बहुगुणा जोशी

बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. लखनऊ में वोट देने पहुंची रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि चुनाव से पहले अपर्णा यादव की तरफ से शराब और पैसे बांटे गए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव में वोट बटोरने के लिए लोगों को तरह तरह के प्रलोभन दिए.
बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट सीट पर अपर्णा यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. 2012 में उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस की दिग्गज नेता रह चुकीं रीता बहुगुणा ने हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गई थीं. दूसरी तरफ अपर्णा यादव के लिए ये पहली राजनीतिक लड़ाई है.
गौरतलब है कि यूपी में रविवार को तीसरे चरण के तहत 12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है. इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 41 लाख 99 हजार 448 हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 10 लाख 37 हजार 265 है जबकि थर्ड जेन्डर की संख्या एक हजार 28 है.
तीसरे चरण में शिवपाल सिंह यादव, अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी, अनुराग यादव, अरविंद सिंह गोप, फरीद महफूज किदवई, राजीव कुमार सिंह, नितिन अग्रवाल, बीएसी छोड़कर बीजेपी में गए बृजेश पाठक और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा.

Share This News :