Homeधर्म कर्म ,खास खबरे,वायरल न्यूज़,
शिवरात्रि पर शिव को चढ़ाएं ये फूल, मिलेगी विशेष कृपा

महाशिवरात्रि इस बार 24 फरवरी को आ रही है। इस दिन भोले बाबा की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके लिए मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है। इस अवसर पर भगवान को प्रसन्न करने के लिए लोग कई उपाय करते है। इस दिन भगवान शिव की भांग, बेलपत्र, दूध, धतूरे आदि से पूजा की जाती है। वैसे ही भोलनाथ पर कई तरह के फूल चढ़ाए जाते है जिनका अलग ही महत्व है। तो जानिए शिव को चढ़ने वाले किस फूल का क्या मतलब होता है

1.ज्योतिषशास्त्र में कहा जाता है कि शिव जी को धतूरे का फूल चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती है। वहीं आकड़े का फूल चढ़ाने से आपकी आयु लंबी होती है।

2.वहीं भोलेनाथ को एक लाख बेलपत्र चढ़ाने से जिस चीज की कामना हो उसकी प्राप्ति होती है। गुढेल का फूल चढ़ाने से शत्रु का नाश होता है।

3.अगर आप शिव को बेला का फूल चढ़ाते है तो आपको सुंदर सुयोग्य पत्नी मिलेगी वहीं हरसिंगार के फूल चढ़ाने से घर में सुख-शांति आती है। 

Share This News :