Homeअपना शहर ,
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन महापौर श्री शेजवलकर करेंगे

इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 24 सितम्बर से ग्वालियर व्यापार मेला परिसर के म.प्र. इंटरनेशनल एक्सपोर्ट फैसिलिटेशन सेंटर में होगा।

      राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन दोपहर 2 बजे नगर निगम के महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में होगा। समारोह की अध्यक्षता साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन करेंगे। इस अवसर पर ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री एस एन रूपला, कलेक्टर डॉ. संजय गोयल उपस्थित होंगे।

            संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर ने बताया कि देश के विद्यार्थियों ने विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करने के उद्देश्य से देश में भविष्य के वैज्ञानिकों की तलाश हेतु आधुनिक भारत में विज्ञान के प्रणेता पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना का शुभारंभ वर्ष 2009-10 से किया गया था। इसी तारतम्य में ग्वालियर में भी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 24 सितम्बर से 26 सितम्बर तक ग्वालियर व्यापार मेला के म.प्र. इंटरनेशनल एक्सपोर्ट फैसिलिटेशन सेंटर में किया जा रहा है।

उक्त विज्ञान प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के सभी 51 जिलों के बाल वैज्ञानिक अपने-अपने विज्ञान कौशल को प्रदर्शित करेंगे। अभी तक मध्यप्रदेश के 10 जिलों से लगभग 300 बच्चे ग्वालियर पहुँच चुके हैं। इस राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेशभर से लगभग 800 प्रतिभागी विद्यार्थी एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षक शामिल होंगे।

Share This News :