Homeअपना शहर ,
किसान कृषि के साथ-साथ दुग्ध व्यवसाय को भी अपनायें – कमिश्नर श्री रूपला

ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री शिवनारायण रूपला ने किसानों को कृषि के साथ-साथ दुग्ध व्यवसाय को अपनाने पर जोर दिया है। कमिश्नर श्री रूपला दुग्ध संघ की 30वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दुग्ध संघ के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

      इस अवसर पर श्री रूपला ने दुग्ध संघ द्वारा वर्ष 2014-15 में 4 लाख रूपए के लाभ के विरूद्ध 2015-16 में 4.5 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ प्राप्त करने पर दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों एवं संघ के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही आशा व्यक्त की कि संघ लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। श्री रूपला द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि दुग्ध उत्पादकों को कृषि के साथ-साथ दुग्ध व्यवसाय को भी बढ़ाना चाहिए। क्योंकि कृषि क्षेत्र सीमित होता जा रहा है लेकिन दुग्ध व्यवसाय के क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनायें हैं। कृषि मौसम पर आधारित व्यवसाय है जबकि पशुपालन के क्षेत्र से आय निरंतर होती रहती है।

कमिश्नर ने यह भी आहवान किया कि पशुपालन, पशुप्रबंधन, नस्ल सुधार एवं संतुलित पशु आहार तकनीक अपनाकर पशुओं से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करें। साथ ही उत्पादन लागत में कटौती कर लाभात्मक बढ़ायें। ऐसा होने की स्थिति में पशुपालक दुग्ध समिति, दुग्ध संघ, दुग्ध महासंघ एवं मध्यप्रदेश राज्य की प्रगति में बड़ा योगदान देंगे। इसके पूर्व दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस के सिंह गौर ने संघ के प्रगति प्रतिवेदन को बताया।

इस अवसर पर कमिश्नर एवं दुग्ध संघ के प्राधिकृत अधिकारी श्री रूपला ने दुग्ध संघ कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट समितियों, कृत्रिम गर्भाधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पशु स्वास्थ्य रक्षकों को पुरस्कृत किया गया।

आम सभा में श्री अरूण तोमर, श्री मानसिंह यादव एवं श्री राजेन्द्र सिंह तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभा के अंत में संघ के सीईओ श्री एस के सिंह गौर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share This News :