Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
कैबिनेट में तिलहन संघ के कर्मचारियों के संविलियन पर लगेगी मुहर

भोपाल। तिलहन संघ के कर्मचारियों के संविलियन पर शुक्रवार को मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट में मुहर लगेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कृषि और बाल अधिकार संरक्षण आयोग में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के संविलियन के प्रस्ताव पर विचार होगा। वहीं, तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश सिंगरौली जगदीश बाहेती को न्यायिक सेवा से बर्खास्त करने के खिलाफ की गई अपील को अमान्य करने पर विचार किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट में जल संसाधन विभाग के तीन इंजीनियरों के खिलाफ पेंशन रोकने की कार्रवाई, सेवानिवृत्त प्राचार्य रमेशचंद्र द्विवेदी की रोकी पेंशन लौटाने सहित अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सातवें वेतनमान को लेकर भी बैठक में विचार किया जा सकता है। हालांकि, देर शाम तक कैबिनेट के एजेंडे में इसका प्रस्ताव शामिल नहीं किया गया।

Share This News :