Homeखेल ,slider news,
85 साल में टीम इंडिया का सबसे खराब प्रदर्शन, 11 रन बनाने में गिरे 7 विकेट

पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट 11 रन पर खो दिए. 1932 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही टीम इंडिया का अब तक का यह उसका सबसे खराब प्रदर्शन है. आंकड़े बताते हैं-  इससे पहले भारत का सबसे खराब प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 1990 में क्राइस्टचर्च टेस्ट में रहा था, जब 18 रन पर इतने विकेट उसने खो दिए थे. उस टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 164 रन पर सिमट गयी थी. 146 से 164 रन के बीच भारत ने 7 विकेट खो दिए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पांचवां न्यूनतम स्कोर

1. 58 रन ब्रिस्बेन में 1947

 

2. 67 रन मेलबर्न में 1948

3. 98 रन बिस्बेन में 1947

4. 104 रन मुंबई में 2004

5. 105 रन पुणे में 2017

ओकीफे ने भारत में मचाई धूम
भारत की धरती पर स्टीव ओकीफे ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने सबसे कम रन देकर 6 विकेट लिए हैं.

1. माइकल क्लार्क, मुंबई में 9 रन देकर 6 विकेट, 2014 में

2. स्टीव ओकीफे, पुणे में 35 रन देकर 6 विकेट, 2017 में

3. रिची बेनो, पुणे में 52 रन देकर 6 विकेट, 1956 में

 

Share This News :