Homeदेश विदेश ,व्यापार ,
इस शख्स की 1 गलती से टूटा 251 रुपए के स्मार्टफोन का सपना, जानिए वजह

सिर्फ 251 रुपए में सबको मोबाइल देने का सपना दिखाने वाले मोहित गोयल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहित पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। मोहित की à¤•à¤¹à¤¾à¤¨à¥€ रातोंरात स्‍टार बने ऐसे बिजनेस मैन की कहानी है, जिसे एक चूक ने डुबो दिया। अब वह लॉकअप में है। इसी के साथ ही उनपर सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन का à¤•à¤¾ सपना तोड़ने के भी आरोप लग रहे हैं।

  • आइए जानते हैं कि यूपी के एक छोटी से कस्‍बे में किराने की दुकान चलाने वाला बेटा कैसे रातों रात मीडिया की सुर्खियों में आया।
  • - à¤‡à¤¸ दौरान ऐसी कौन सी गलतियां हुईं, जिसके चलते वह आज लॉकअप के पीछे है।
  • - कैसे 7 करोड़ लोगों का सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन à¤•à¤¾ सपना टूटा।

    यूपी के शामली में है घर 
  • - मोहित गोयल उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं।
  • - जहां उनके पिता राजेश गोयल की परचून की दुकान है। जिसका नाम “श्री रामजी” है।
  • - à¤‰à¤¸ दुकान के बोर्ड पर भी मोहित और उनके पिता का नाम लिखा हुआ है।
  • - à¤¸à¥à¤¥à¤¾à¤¨à¥€à¤¯ निवासी नवीन अग्रवाल के अनुसार मोहित का परिवार पिछले 8-10 साल से शामली में परचून का बिजनेस कर रहा है।
  • -  à¤‰à¤¸à¤•à¥‡ पहले उनके परिवार के लोग गुड़ के बिजनेस में थे।
  • -  à¤«à¥à¤°à¥€à¤¡à¤® 251 की लॉन्चिंग से 5  à¤®à¤¹à¥€à¤¨à¥‡ पहले तक इसी दुकान पर अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाते थे।

ऑस्‍टेलिया से पढ़ाई और जॉब

  • पिता के साथ दुकान पर बैठने से पहले मो‍हित ने ऑस्‍ट्रेलिया में पढ़ाई की।   
  • - मोहित ने à¤µà¥‡à¤¸à¥‍टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है।
  • - मोहित ने एमबीए की डिग्री एमिटी यूनिवर्सिटी से ली है।
  • - मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, à¤®à¥‹à¤¹à¤¿à¤¤ ने कुछ समय तक कनाडा की टेलिकम्‍युनिकेशन कंपनी शॉ कम्‍युनिकेशन में अपनी सेवाएं दी हैं।

251 रुपए का फोन लॉन्‍च कर रातोंरात फैला दी सनसनी

- à¤®à¥‹à¤¹à¤¿à¤¤ ने नौकरी छोड़ने के बाद अपनी अपनी मोबाइल कंपनी खोलने का फैसला  किया।

- à¤‰à¤¨à¥‍होंने सितंबर 2015 में रिंगिंग बेल्‍स नाम से कंपनी रजिस्‍टर्ड कराई।

- à¤‡à¤¸à¤•à¥‡ बाद पिछले साल जनवरी में कंपनी सिर्फ 251 रुपए में स्‍मार्टाफोन लेकर आई।

- à¤•à¤‚पनी ने इसके लिए देश के लगभग सभी बड़े अखबारों और मीडिया हाउस में एड भी दिया।

- à¤‡à¤¤à¤¨à¤¾ सस्‍ता स्‍मार्टफोन लॉन्‍च होने के बाद हर जगह मोहित गोयल की चर्चा होने  à¤²à¤—ी।

उठने लगे बड़े सवाल

- à¤—ोयल ने सिर्फ 251 रुपए का स्‍मार्टफोन लोगों को देने का वादा किया।

- à¤•à¤°à¥€à¤¬ 7 करोड़ लोगों ने कंपनी की वेबसाइट पर फोन के लिए रजिस्‍टर कराया।

- à¤à¤• तरफ ये सारी चीजें हो रही थीं वहीं दूसरी ओर स्‍मार्टफोन इंडस्‍ट्री के लोग Freedom 251 पर सवाल उठा रहे थे।

- à¤‰à¤¨à¤•à¤¾ दावा था कि 251 रुपए में स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करना नामुमकिन है।

- à¤‡à¤¸à¤•à¥‡ बाद गोयल के खिलाफ कई तरह की जांच शुरू हो गई।

- à¤‡à¤¸ बीच वह तारीख भी आ गई जिस दिन कंपनी ने लोगों को फोन  à¤¦à¥‡à¤¨à¥‡ का वादा à¤•à¤¿à¤¯à¤¾ था। फोन नही मिला तो लोगों के सवाल सही होते दिखे।

गोयल ने पीछे खींचे पैर

  • समय बीतता गया और वो डिस्‍ट्रीब्‍यूटर जिन्‍होंने लाखों रुपए लगाकर कंपनी की डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप ली थी, उनका इंतजार भी लंबा होता गया।
  • चारों तरफ घिरने के बाद गोयल ने कंपनी छोड़ने का फैसला कर किया।  à¤‡à¤¸à¤¸à¥‡ पहले रिंगिंग बेल्‍स के अशोक चड्ढा भी कंपनी छोड़ चुके थे।
  • दोनों ने मिलकर अब एक नई एमडीएम इलेक्‍ट्रॉनि‍क्‍स कंपनी खड़ी कर ली।

भारी पड़ी यह गलती

- कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी बनाने की गलती मोहित गोयल पर भारी पड़ गई।

- à¤à¤• तरफ गोयल ने रिंगिंग बेल छोड़ी दूसरी ओर कंपनी सभी डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को उनकी à¤ªà¥‚री रकम अब भी नहीं लौटा रही थी।

- à¤‡à¤¸à¤•à¥‡ चलते डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स का शक और बढ़ गया और अंतत: गाजियाबाद के एक डिस्‍ट्रीब्‍यूटर ने गोयल और रिरिंग बेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज à¤•à¤°à¤¾ दी।

गोयल पहुंचा लॉकप में

- à¤‡à¤¸ एफआईआर के बाद गोयल के बचकर निकलने का रास्‍ता पूरी तरह बंद हो गया।

- à¤ªà¥à¤²à¤¿à¤¸ को गोयल को गिरफ्तार कर लिया और लॉकअप में डाल दिया।

- à¤‡à¤¸à¥€ के साथ ही करीब 7 करोड़ लोगों का 251 रुपए के सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन का सपना भी टूट गया।

Share This News :