Homeखेल ,खास खबरे,
पुणे में रुका टीम इंडिया का विजय रथ, ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत को 333 रनों से हरा दिया। इसके साथ मेहमान टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 à¤•à¥€ बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 441 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मेजबान टीम 107 à¤°à¤¨à¥‹à¤‚ पर ढेर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव ओकीफ ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। नेथन लॉयन को 4 सफलता मिली। ओकीफ ने पहली पारी में भी 6 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 à¤°à¤¨ बनाने के बाद भारत की पहली पारी 105 रनों पर समेट दी थी। इसके बाद उसने अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाते हुए भारत के सामने असम्भव सा लक्ष्य रखा था

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज à¤“कीफ ने 6 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में भी 6 विकेट लिए थे। इस मैच में उन्होंने पहली बार 10 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। नाथन लॉयन ने इस पारी में 4 विकेट लिए। लॉयन को पहली पारी में 1 विकेट मिला था। 

यह भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी हार है और टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी हार है। यह भारत की घर में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है। à¤­à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ टीम के लिए उसकी घर में सबसे बड़ी ताकत स्पिन के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने उसे उसके घर में न भूलने वाली हार दी। 

दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 285 रनों पर समाप्त करन के बाद ऑस्ट्रेलिया द्वारा घर में मिले तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की गहरी बल्लेबाजी आधे सेशन भी अच्छी तरह नहीं खेल सकी। मेजबानों ने दिन के दूसरे सेशन à¤®à¥‡à¤‚ अपनी दूसरी पारी शुरू की थी और टी ब्रेक तक 6 विकेट गंवाकर 99 रन ही बनाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब थी और तीसरे सेशन में उसने भारत के बाकी चार विकेट जल्दी लेकर उसे आखिरकार हार का मुंह दिखाया। 

भारतीय टीम मेहमान स्पिनरों के सामने दोनों पारियों में नतमस्तक दिखी। उसने पहली पारी में सिर्फ 105 रनों का स्कोर ही किया था। इस तरह से भारत ने दोनों पारियों में 212 रन बनाए।

Share This News :