Homeराज्यो से ,
दिल्ली में चलेगी मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन

राजधानी दिल्ली में मच्छरमार एक्सप्रेस यानी मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन के जरिए खतरनाक मच्छरों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है. रेलवे ने नगर निगम की मदद से ये काम शुरू किया है. उत्तर रेलवे के जीएम एके पूठिया के मुताबिक दिल्ली रेलवे स्टेशन से आज शुरू हुई मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन 15 अक्तूबर तक चलाई जाएगी

हर साल चलाई जाती है ट्रेन
मानसून के सीजन के बाद मच्छरों का प्रजनन होने तथा लार्वा की संख्या बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है. इसलिए सितंबर के आखिरी हफ्ते में मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा लार्वा को मारने के लिए इस मच्छरमार रेलगाड़ी के चलाने का काम हर साल रेलवे करती है. तय कार्यक्रम के मुताबिक हर फेरे के बीच दो सप्ताह के अंतराल के बाद कीटनाशक दवा छिड़कने के लिए 4 फेरे लगाए जायेंगे. मच्छर प्रजनन के पीक सीजन में, दो दिन में मॉस्किटो टर्मिनेटर रेलगाड़ी 150 किलोमीटर चक्कर लगायेगी.

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
इस रेलगाड़ी को नई दिल्ली, दिल्ली सराय रौहिल्ला, पटेल नगर, दिल्ली छावनी, पालम, दिल्ली सफदरजंग, दिल्ली किशन, लाजपत नगर, हज़रत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, राठधाना, दिल्ली शाहदरा, पालम तथा गुड़गांव आदि रेलवे स्टेशनों से होकर चलाया जा रहा है. मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन 23 और 24 सितंबर, 26 और 27 सितंबर, 7 और 8 अक्टूबर, 14 और 15 अक्टूबर को चलाई जाएगी.

हर फेरे में 150 किलोमीटर की दूरी कवर होगी
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने रेलवे को ट्रक माउंटेड पावर स्प्रेयर उपलब्ध कराया है. जो मच्छरों की रोकथाम के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे जहां अधिक संख्या में लोग निवास कर रहे हैं, तथा इन स्थानों पर दवाई का छिड़काव करना आसान कार्य नहीं होता है, वहां पानी के गड्ढों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा सकेगा. पानी के गड्ढों पर छिड़काव की गई कीटनाशक दवा से मच्छरों का प्रजनन एवं लार्वा समाप्त होगा. कीटनाशक स्प्रेयर रेलवे ट्रैक से 50-60 मीटर की दूरी तक मच्छर मार दवा का छिड़काव कर सकता है.


 
 

Share This News :