Homeअपना शहर ,
18 वर्ष की आयु के प्रत्येक युवा का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक – कलेक्टर महाविद्यालयों में विशेष रूप से चलाया जायेगा मतदाता जागरूकता

कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में 18 वर्ष की आयु के सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है। इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा से उनके फोटो परिचय पत्र के रूप में मतदाता फोटो परिचय पत्र मांगे जाएँ, जिससे युवाओं में इसके बारे में जागरूकता आयेगी। प्रत्येक महाविद्यालय फोटोयुक्त परिचय पत्र बनाने के लिये अपने यहाँ हैल्पडेस्क भी स्थापित करे। य‍ह निर्देश उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित बैठक में दिए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर सी मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी, महाविद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित थे। 

डॉ. गोयल ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये विशेष अभियान 01 से 05 अक्टूबर के मध्य चलाया जा रहा है। उन्होंने मतदाता जागरूकता के अंतर्गत सभी विभागों को सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थायें जिनमें युवा जन से सीधा संवाद स्थापित होता है। वह लोग अपने यहाँ विशेष अभियान चलायें। इसी कडी में कॉलेजों में प्रवेश के लिये आने वाले छात्र-छात्राओं से मतदाता फोटो परिचय पत्र की जानकारी प्राप्त की जाए। जिन छात्र-छात्राओं के पास यह उपलब्ध न हो, उनके परिचय पत्र बनाने के कार्य महाविद्यालय स्तर पर किया जाए। उन्होंने महाविद्यालय स्तर पर मतदान केन्द्रों और बीएलओ की जानकारी भी प्रकाशित कराने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के मध्य आयोजित की जाने वाली विशेष ग्राम सभाओं में संशोधित मतदाता सूचियों का वाचन अनिवार्य रूप से कराया जायेगा। साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण के इस अभियान के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। श्री सिंह ने हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्यों से भी उनके विद्यालय में इस अभियान के विषय में छात्रों को जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिये।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहरी क्षेत्रों में इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने शहरी क्षेत्र में होर्डिंग और बैनर लगाकर इनके प्रचार-प्रसार कराए जाने की अपेक्षा की गई है। श्री मिश्रा ने सैनिक कल्याण बोर्ड सहित अन्य सशस्त्र बलों में भी इस अभियान के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है।

Share This News :