Homeदेश विदेश ,खेल ,प्रमुख खबरे,
IND vs AUS: टीम इंडिया की फिफ्टी, पुजारा-लोकेश राहुल की जोरदार बैटिंग

सीरीज दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. चेतेश्वर पुजरा à¤”र लोकेश राहुल ओपनिंग कर रहे हैं. à¤¯à¤¹à¤¾à¤‚ नंबर-1 टेस्ट टीम भारत के कप्तान विराट कोहली की यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा भी होगी. कोहली ने जब से टीम की बागडोर संभाली है, तब से भारत इतने दबाव वाला मैच पहली बार खेलेगा.

टीम इंडिया में हुए हैं दो बदलाव

भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के कंधे में चोट है इसलिए उनकी जगह अभिनव मुकुंद को टीम में जगह मिली है. मुकुंद साढ़े पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. हरफनमौला खिलाड़ी जयंत यादव की जगह इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को इस मैच में मौका दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया टीम बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है.

पुणे में मिली थी टीम इंडिया को हार

पुणे में आस्ट्रेलिया ने भारत के 19 मैचों के अपराजित सफर पर विराम लगा दिया था. पुणे टेस्ट में आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने 12 विकेट चटकाकर तीन दिन के अंदर भारत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. à¤­à¤¾à¤°à¤¤ को यहां खेले गए 21 मैचों में से छह में जीत और इतने मैचों में ही हार मिली है, जबकि नौ मैच ड्रॉ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया अंतिम मैच ड्रॉ रहा था.

टीम :-

भारत :- अभिनव मुकुंद, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और इशांत शर्मा.

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, शॉन मार्श, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकाम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकीफ, नेथन लॉयन और जोस हेजलेवुड.

Share This News :