Homeअपना शहर ,
छात्रवृत्ति की समस्याओं के निराकरण के लिये महाविद्यालयों में आयोजित होंगे शिविर

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित छात्रवृत्ति प्रकरणों के निराकरण के लिये महाविद्यालय स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय गोयल द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को दिए हैं। यह शिविर 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किए जायेंगे।

      सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि छात्रवृत्ति वितरण में आ रही शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये सभी शासकीय-अशासकीय संस्थाओं के नोडल अधिकारियों को 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पाँच दिवसीय कैम्प आयोजित कर प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की फीस और छात्रवृत्ति की राशि संस्था के खाते में जमा करा दी जाती है। इसके बाबजूद संस्था द्वारा समय पर यह राशि छात्रों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही। जिसके परिणाम स्वरूप अनेक बार छात्रों द्वारा इस आशय की शिकायतें सीएम हैल्पलाईन में भी दर्ज कराई जा रही है। इन प्रकरणों के शत प्रतिशत निराकरण के लिये शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं।

      शिविर के उपरांत सभी नोडल अधिकारी इस आशय का प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करेंगे कि उनके द्वारा सभी छात्रों को राशि का भुगतान करा दिया गया है। ऐसा न करने वाले संस्थाओं की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई तथा संस्था के संचालक व प्राचार्य के विरूद्ध भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

Share This News :