Homeअपना शहर ,
जैविक संपदा के संरक्षण के लिये कार्ययोजना बनायें – श्री रूपला

ईको रीजन जैव विधिधता तकनीकी समर्थन समूह की बैठक आयोजित

जैविक संपदा और पर्यावरण के लिहाज से उपयोगी जैव विविधता के संरक्षण के लिये कार्ययोजना तैयार करें। संबंधित विभागों के अधिकारी ऐसी वनस्पतियों एवं जीवों के संरक्षण के प्रस्ताव तैयार करें, जो विलुप्त होने की कगार पर हैं। यह बात संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला ने ग्वालियर-चंबल ईको रीजन जैव विधिधता तकनीकी समर्थन समूह की बैठक में कही। बैठक में मुख्य वन संरक्षक श्री पंकज अग्रवाल भी मौजूद थे।

      संभाग आयुक्त श्री रूपला ने ग्वालियर-चंबल अंचल की भदावरी नस्ल की भैंसों के संरक्षण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा यह नस्ल देश भर में सर्वाधिक फैट (वसा) दूध देने वाली नस्लों में से एक है। श्री रूपला ने इस नस्ल के संरक्षण के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश उप संचालक पशुपालन को दिए हैं।

      ग्वालियर चंबल संभाग में जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में अब तक हुए कार्यों पर भी चर्चा हुई। संभाग आयुक्त कार्यालय मोतीमहल में आयोजित हुई बैठक में वन, पशुपालन, मत्स्य, कृषि व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share This News :