Homeदेश विदेश ,खेल ,slider news,
IND vs AUS: जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू, 276 रन पर हुए ऑलआउट

सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन भारत की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 276 रन पर सिमट गई. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए, जबकि दो विकेट आर. अश्विन के खाते में गए. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रैनशॉ (60), शॉन मार्श (66) और मैथ्यू वेड (40) ने रन बनाए. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 237 रन बना लिए थे.

रैनशॉ-मार्श के बीच 52 रन की पार्टनरशिप

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे डेविड वॉर्नर (33) और स्टीव स्मिथ (8) के रूप में अपने दो विकेट गंवाए थे. इसके बाद रैनशॉ और मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़कर स्कोर 134 तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर रवींद्र जड़ेजा ने रिद्धिमान साहा के हाथों रैनशॉ को कैच आउट कर पवेलियन भेजा. रैनशॉ ने अपनी पारी में खेली गईं 196 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया.

फिर ऐसे गिरे विकेट

उनके आउट होने के बाद शॉन के साथ पीटर हैंड्सकॉम्ब (16) ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 रन ही जोड़े थे कि जड़ेजा ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों हैंड्सकॉम्ब को कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया. हैंड्सकॉम्ब के बाद शॉन का साथ देने आए मिचेल मार्श को इशांत शर्मा ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया और 80वें ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट कर टीम का 5वां विकेट गिराया. शॉन मार्श के रूप में छठा विकेट गिरा. वे 66 रन बनाकर आउट हुए.

टीम :-

भारत :- अभिनव मुकुंद, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और इशांत शर्मा.

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मैट रैनशॉ, शॉन मार्श, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकाम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकीफ, नेथन लॉयन और जोस हेजलेवुड.

Share This News :