Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,वायरल न्यूज़,
शशि थरूर ने ब्रिटेन को लगाई लताड़, वायरल हो रहा है वीडियो

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीबीसी के चैनल 4 को दिए इंटरव्यू में ब्रिटेन को इस कदर लताड़ दिया है कि उनका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. थरुर ने कहा है कि ब्रिटेन ने अपना साम्राज्य लूट से खड़ा किया है और उसे इतिहास भूलने की बीमारी है.
थरूर ने कहा कि ब्रिटेन के स्कूलों में उपनिवेशवाद से जुड़ा इतिहास नहीं पढ़ाया जाता. यहां के बच्चों को इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि ब्रिटेन ने विश्व के दूसरे भागों में किस तरह के अत्याचार किए है.

अपने अतीत की मुकम्मल जानकारी सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को इतिहास की सटीक शिक्षा दी जानी चाहिए.
थरूर ने भारतीयों पर भी तंज कसते हुए कहा कि ब्रिटेन को तो भूलने की बीमारी है लेकिन भारतीय भी पीछे नहीं हैं. भारतीय भूलने और माफ करने में बहुत अच्छे हैं. उन्हें माफ करने दीजिए लेकिन भूलने मत दीजिए.
ब्रिटेन को जल्द से जल्द बहुत से तरीके दुरुस्त करने की जरूरत है.
शशि थरूर इससे पहले भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ब्रिटेन पर निशाना साध चुके हैं. ऑक्सफोर्ड में एक भाषण में उन्होंने कहा था कि 'भारत की आर्थिक बर्बादी के लिए ब्रिटेन जिम्मेदार और इसके लिए उसे भारत को लगातार क्षतिपूर्ति देनी चाहिए.
अपनी नई किताब ‘इनग्लोरियस एंपायर: वॉट द ब्रिटिश डिड टू इंडिया’ के विमोचन के लिए वहां गए हुए हैं.
थरूर के वीडियो को फेसबुक पर 3,97,000 बार देखा जा चुका है और लगभग साढ़े पांच हजार बार शेयर किया जा चुका है.

Share This News :