Homeमनोरंजन ,
'लड़कियों! थोड़ा बेशर्म, थोड़ा स्वार्थी हो जाओ', महिला दिवस पर स्वरा का संदेश

लड़कियों, थोड़ा बेशर्म, थोड़ा स्वार्थी हो जाओ, ये कहना है 24 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' की अनारकली उर्फ स्वरा भास्कर का. लड़कियों को ऐसी सलाह देने की वजह पर स्वरा कहती हैं कि चूंकि लड़कियों को बचपन से ही अपने अलावा बाकी सबके बारे में सोचने, सबकी जिम्मेदारी लेने और अपने अलावा बाकी सबका ख्याल रखने की सलाह दी जाती है. उनके सिर पर बचपन से ही जिम्मेदारियों का बोझ डाल दिया जाता है.
बकौल स्वरा, जिम्मेदार होना अच्छी बात है, लेकिन जिम्मेदार लड़की अगर थोड़ी जिम्मेदारी अपनी जिंदगी, अपने सपनों और अपनी खुशियों की भी ले ले तो बहुत अच्छा होगा. स्वरा कहती हैं कि समाज के पास लड़की को देने के लिए दो ही सबसे बड़े खजाने होते हैं- शर्म और डर. हम लड़कियों को इस शर्म और डर से मुक्त होने की जरूरत है.
मदद का एक हाथ लड़की को अपनी ओर भी बढ़ाना चाहिए क्यों कि शर्म और डर से मुक्त हो चुकी, अपनी ओर मदद की हाथ बढ़ाने वाली आजाद लड़की ही दूसरों की ओर भी मदद का हाथ बढ़ा सकती है.
तो इस महिला दिवस पर लड़कियां अपने जीवन की जिम्मेदारी लें, शर्म और डर से मुक्त हों और अपनी ओर मदद का हाथ बढ़ाएं क्योंकि ये हाथ बढ़ाना दरअसल बेहतर इंसान बनने और बेहतर जिंदगी की दिशा में पहला कदम बढ़ाना है.

Share This News :