Homeराज्यो से ,
UP: चुनाव से पहले अख‍िलेश कैबिनेट में आज आखिरी फेरबदल, प्रजापति की वापसी पर सस्पेंस

उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव सोमवार को अपने कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के बाद यूपी कैबिनेट का आखिरी फेरबदल होगा. यूपी कैबिनेट में सीएम को लेकर 60 मंत्री हो सकते है, जिसमें तीन पद खाली हैं.

गायत्री प्रजा‍पति की वापसी को लेकर संदेह
गायत्री प्रजापति के अलावा सपा विधायक जियाउद्दीन रिजवी को भी शपथ दिलाई जा सकती है, जो पिछले विस्तार में शपथ नहीं ले पाए थे, लेकिन विवाद प्रजापति को लेकर है. सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने प्रदेश में अवैध खनन को लेकर गायत्री प्रजापति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने इस बारे में राज्यपाल राम नाईक को चिट्ठी भी लिखी है. नूतन ठाकुर इसके पहले भी लोकायुक्त अदालत से लेकर हर फोरम पर गायत्री के खिलाफ विरोध दर्ज करा चुकी हैं.

इसलिए हो रहा गायत्री का विरोध
सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर का तर्क है कि प्रजापति के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. उन्हें तब बर्खास्त किया गया था, जब इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर हुई सीबीआई जांच रिपोर्ट अदालत के सामने दाखिल की गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि जिस आधार पर किसी मंत्री को बर्खास्त किया गया है, उसके बने रहते उसे दोबाराकैबिनेट में कैसे शामिल किया जा सकता है?

Share This News :