Homeमनोरंजन ,
भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर कोल्हापुर में भी तोड़फोड़, किया आग के हवाले

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सेट को एक बार फिर निशाना बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की गई. कई अज्ञात लोगों ने सेट को आग के हवाले कर दिया. पूरा सेट जलकर खाक हो गया.

रात 2 बजे के लगभग कुछ प्रदर्शनकारियों ने सेट पर पेट्रोल बम फेंके जिससे आग लग गई. बाताय जा रहा है कि इससे काफी नुकसान भी हुआ है. हालांकि शूटिंग के चलते यहां भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे लेकिन इसके बावजूद यह घटना हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

क्यों निशाने पर है 'पद्मावती'
संजय लीला भंसाली बाजीराव मस्तानी की सफलता के बाद एक और ऐतिहासिक घटननाक्रम को लेकर पीरियड फिल्म बना रहे हैं. पद्मावती में राजस्थान के राजपूताना घराने की रानी पद्मावती की कहानी दिखाई जा रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड कैरेक्टर में हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में राजपूत घराने की मर्यादा और रानी का मुस्लिम शासक खिलजी के साथ प्रेम संबंधों पर आपत्ति है. राजस्थान में करणी सेना ने इसी का विरोध किया था. तोड़फोड़ और मारपीट के बाद भंसाली पद्ममावती की सेट लेकर लौट गए थे. बाद में सुलह की खबरें आई थी. भंसाली के दफ्तर से बयान जारी कर कहा गया था कि फिल्म में ऐसा कोई रोमांटिक सीन नहीं होगा जिसमें पद्मावती-खिलजी के प्रेम संबंध के बारे में दिखाया जा रहा हो. फिर शूटिंग महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शुरू हुई थी.

बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों राजस्थान में पद्मावती के सेट पर हमला हुआ था . वहां, करणी सेना के लोगों ने न केवल सेट को निशाना बनाया था बल्कि डायरेक्टर भंसाली को थप्पड़ भी मारा था.

Share This News :